Explore

Search

December 30, 2025 4:12 pm

हुसैनगंज : टेढ़ीघाट के पास एसबीआई एटीएम काट 27 लाख की चोरी

एटीएम मशीन काटने से पहले सीसीटीवी पर पेंट से कर दिया स्प्रे

2023 में इस एटीएम को उखाड़कर ले गए थे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटना

स्वराज सिंह

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार स्थित एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में 27 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी पर पेंट से स्प्रे कर दिया गया था। सीसीटीवी पर पेंट से स्प्रे करने के पीछे फुटेज में चोरों द्वारा अपनी पहचान छिपाना है।हालांकि, पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंघालने में जुटी है। बताया जाता है कि यह पहली बार नहीं है जब चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हो। करीब डेढ़ वर्ष पहले भी यह एटीएम मशीन चोरों के निशाने पर था। एटीएम मशीन को उखाड़कर 28 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। यह हुसैनगंज थाने के टेढ़ी घाट बाजार के एसबीआई एटीएम, जिसे काटकर की गई चोरी।
घटना मांर्च 2023 को हुई थी। जांच के दौरान पता चला था कि चोरों ने चोरी की घटना के दौरान पहले एटीएम सीसीटीवी के फुटेज की जांच की रही हैचैनल मैनेजर समेत एटीएम वेंडर के अन्य स्टाफ भी मौके पर पहुंचे और गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन को काटा होगा, इसके बाद इसके अंदर रखे कैश को निकाला होगा। चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दो दिन पहले एटीएम मशीन में 27 लाख रुपये भरा गया था। इसके बाद कितने रुपये की निकासी हुई है और कितना शेष है, इसकी सही मशीन को तोड़कर इसमें रखे रुपये को निकालने की कोशिश की थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगने के बाद चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया और अपने साथ लेकर चले गए थे।इस घटना के बाद बैंककर्मियों ने बताया था कि एटीएम मशीन में 28 लाख 2 हजार रुपया कैश रखा हुआ था। लेकिन अबतक इस घटना का पूर्ण रूप से खुलासा नहीं किया जा सका है। चोरों ने एक बार फिर एटीएम मशीन काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती भी दे दी है। पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और लगातार चोरों की पहचान के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि टेढ़ीघाट में एटीएम मशीन से रुपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, कितने रुपये की चोरी की गयी है इसकी सही जानकारी अबतक नहीं मिल सकी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर