हसनपुरा का लाल डॉ. प्रिंस गुप्ता ने NIIT PG क्वालीफाई कर रचा इतिहास, मिली PMCH पटना में ऑर्थोपेडिक सर्जरी की सीट
स्वराज सिंह
हसनपुरा नगर पंचायत के होनहार बेटे ने NIIT PG 2025 में शानदार सफलता पाई, परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर।
हसनपुरा नगर पंचायत के रहने वाले डॉ. प्रिंस गुप्ता ने NIIT PG 2025 परीक्षा क्वालीफाई कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। उन्हें राज्य के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी मेडिकल संस्थान—पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH)—में ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में पोस्ट-ग्रेजुएट सीट मिली है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे हसनपुरा और सिवान जिले के लिए गौरव का क्षण है।
सफलता की सूचना मिलते ही हसनपुरा और आसपास के इलाकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग एक-दूसरे को बधाई देते नहीं थक रहे हैं। इतना बड़ा मुकाम हासिल कर डॉ. प्रिंस ने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है।
डॉ. प्रिंस गुप्ता के बड़े भाई अनिल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए कहा, “हमारे परिवार में पहली बार कोई डॉक्टर बना है। यह हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। प्रिंस का सपना सिर्फ पढ़ाई करना नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करना है। पढ़ाई पूरी होते ही वह बहुत जल्द सिवान लौटकर अपने क्षेत्र के लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से मदद करेंगे।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. प्रिंस ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल बनेगी। क्षेत्र के युवाओं में भी अब डॉक्टर बनने की चाहत और उत्साह बढ़ता दिख रहा है।
हसनपुरा नगर पंचायत के इस होनहार बेटे के सम्मान में क्षेत्रवासियों ने दिल से बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।