Explore

Search

July 12, 2025 9:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : गुलाम रसूल बलियावी को अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष बनाए जाने पर इरशाद अली खान ने दी बधाई

गुलाम रसूल बलियावी को अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष बनाए जाने पर इरशाद अली खान ने दी बधाई
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
अवान इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष ने सिवान में पुष्प गुच्छ भेंट कर जताई शुभकामनाएं

सिवान: जदयू के वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल बलियावी को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई देने वालों की कतार लंबी होती जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को सिवान नगर के ताजवर होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अवान इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष इरशाद अली खान ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

यह खबर तब मिली जब सिवान के ताजवार होटल में इदारा-ए-शरिया पटना की एक अहम बैठक आयोजित की गई थी, जिसकी मेजबानी अवान इंडिया ट्रस्ट ने की। बैठक में गुलाम रसूल बलियावी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक में वक्फ संपत्तियों की गिनती — जैसे मस्जिद, मदरसे, इमामबाड़ा, दरगाह आदि का सटीक डाटा तैयार करने पर विशेष चर्चा की गई, ताकि ये संपत्तियां भविष्य में किसी कानूनी उलझन में न फंसे।

वक्ताओं ने वक्फ संशोधन कानून का पुरज़ोर विरोध करते हुए इसे मुस्लिम समाज के हक के खिलाफ बताया। उनका कहना था कि यह कानून समाज की धार्मिक स्वतंत्रता और स्वशासन के अधिकारों पर कुठाराघात है।

इरशाद अली खान ने कहा कि बलियावी साहब की नियुक्ति अल्पसंख्यक समाज के लिए एक आशा की किरण है। उन्होंने भरोसा जताया कि अपने अनुभव और सूझ-बूझ से वे समाज की समस्याओं को मजबूती से शासन के समक्ष रखेंगे।

कार्यक्रम में सिवान व आस-पास के क्षेत्रों से आए सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर