Explore

Search

November 11, 2025 3:36 am

बड़हरिया : बरात में वीडियो बनाने को लेकर बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट; दर्जनभर घायल

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

छक्का टोला में मटकोर और परछावन के दौरान बवाल, दो गंभीर घायल, 14 नामजद व 40 अज्ञात पर केस

बड़हरिया (सिवान) : थाना क्षेत्र के छक्का टोला गांव में रविवार को शादी समारोह के दौरान वीडियो बनाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

पीड़ित सुदीश भारती द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि रविवार की सुबह उनके घर की महिलाएं मटकोर की रस्म निभा रही थीं, तभी राजू अंसारी, तनवीर अंसारी सहित करीब डेढ़ दर्जन युवक वहां वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से शांत कराया गया।

हालांकि शाम को परछावन की रस्म के दौरान फिर वही युवक वीडियो बनाने लगे। दोबारा विरोध करने पर इस बार पथराव शुरू कर दिया गया, जिसमें महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए।

घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रंजन भारती और सुरेंद्र भारती की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि सुदीश भारती के आवेदन पर राजू अंसारी, तनवीर अंसारी समेत 14 नामजद व 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर