Explore

Search

November 7, 2025 9:37 am

सिवान : डीआरसीसी के अंतर्गत जीविका के सहयोग से होगा कैंटीन का संचालन: डीएम

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरवरी और मार्च माह में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर उनका शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही डीआरसीसी के अंतर्गत कैंटीन का संचालन जीविका के सहयोग से प्रारंभ करने का आदेश दिया गया।

बैठक में दारौंदा प्रखंड में केवाईसी सेंटर स्थापित करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजने का निर्देश भी दिया गया। श्रम अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को लाभुकों की संख्या प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अधिक लाभ पहुंचाया जाएगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

यह बैठक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अधिक से अधिक लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर