Explore

Search

November 11, 2025 4:03 am

हुसैनगंज : भैंस चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव की घटना, भैंस नहीं लौटाने पर धमकी देने का भी आरोप

हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के मड़कन निवासी बालकेश राम ने भैंस चोरी के मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने शुक्रवार को थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि तीन मई की रात उनकी भैंस चोरी हो गई थी।

सुबह जब उन्होंने देखा तो भैंस गायब थी। काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि धनखर गांव के रामू बीन और कुतुब छपरा गांव के राजू सिंह ने उनकी भैंस चुरा ली है। पीड़ित के अनुसार, रामू बीन ने चोरी की बात स्वीकार भी की, लेकिन भैंस लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

इस संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर