Explore

Search

November 11, 2025 3:50 am

हुसैनगंज : भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के रेनुआ गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी पीड़िता सुनीता देवी ने थाना में आवेदन देकर दर्ज कराई।

आवेदन में सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति जयकुमार साह तीन भाइयों में से एक हैं। तीन वर्ष पहले आपसी सहमति से पुश्तैनी जमीन और मकान का बराबर बंटवारा हो चुका था। लेकिन 21 जनवरी की सुबह आठ बजे हरिकृष्ण साह, विकास कुमार साह, आकाश कुमार साह, मनीषा कुमारी, सीमा कुमारी और उषा देवी ने लाठी, डंडे और ईंट से हमला कर उनके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से उनके पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर