Explore

Search

November 11, 2025 5:04 am

हुसैनगंज : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, दर्जनों घायल, 47 लोगों पर प्राथमिकी

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज के बिरती टोले में सात मई को भिड़े दो गुट, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत गोपालपुर के बिरती टोले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए जबरदस्त मारपीट की घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है। घटना सात मई की देर शाम हुई, जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कुल 47 लोगों को नामजद किया गया है।

पहले पक्ष की ज्ञांती देवी ने थाने में दिए आवेदन में भरत राम समेत कई लोगों पर आरोप लगाया है कि वे जब उनकी जमीन पर मिट्टी भरने का विरोध कर रही थीं, तभी गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया गया। आरोप है कि लाठी, फरसा, रॉड आदि से हमला कर उन्हें व उनके परिजनों को घायल कर दिया गया तथा उनके गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कराया गया है।

वहीं, दूसरे पक्ष से भरत राम ने भी 39 लोगों के विरुद्ध मारपीट व घर में तोड़फोड़ की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वे अमीन द्वारा पैमाइश की गई जमीन पर मिट्टी भरवा रहे थे, तभी विपक्षी गुट ने एकराय होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। भरत राम व उनके दो पुत्र घायल हुए, जिनका इलाज भी सीएचसी में कराया गया।

घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सभी आरोपितों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर