प्रेमी संग विवाहिता दो बच्चियों के साथ फरार, अपहरण की प्राथमिकी दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज थाना क्षेत्र की घटना, सास ने प्रेमी और उसके दोस्त पर लगाई बहू व दो बच्चियों के अपहरण की प्राथमिकी
हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता द्वारा कथित प्रेमी और उसके दोस्त के साथ अपनी बेटी और ननद की नाबालिग पुत्री को लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 10 जुलाई की रात की बताई जा रही है।
विवाहिता अपने साथ 11 भर के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद भी लेकर फरार हो गई है। इस संबंध में विवाहिता की सास ने हुसैनगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में सास ने आरोप लगाया है कि बहू का कथित प्रेमी रौनक शर्मा (निवासी – लार, देवरिया, उत्तर प्रदेश) जो उसका फुफेरा भाई है, पहले से ही बहाने बनाकर उनके घर आता-जाता था। 10 जुलाई की रात वह अपने एक दोस्त के साथ चारपहिया वाहन से आया और बहू के साथ घर में मौजूद दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले भागा।
महिला ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनके पुत्र की शादी देवरिया जिले के लार क्षेत्र में हुई थी। उन्होंने इस पूरी घटना के पीछे प्रेम संबंध की आशंका जताई है।
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।