Explore

Search

November 11, 2025 5:04 am

हुसैनगंज : पट्टीदारों के बीच हुई झड़प में एक पक्ष से चार घायल, पांच के विरुद्ध प्राथमिकी

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

रफीपुर में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, गले से मंगलसूत्र भी छीना गया

हुसैनगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के रफीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते 3 मई की शाम दो पट्टीदार पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई। इस घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। पीड़ित लालबाबू यादव के आवेदन पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

लालबाबू यादव ने अपने आवेदन में बताया कि उनका भाई शर्मा यादव नशे की हालत में उन्हें गाली-गलौज कर रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो भाई के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान लालबाबू यादव को बचाने पहुंची उनकी पत्नी, बेटी और पुत्रवधू को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।

आवेदन में यह भी उल्लेख है कि मारपीट के दौरान उनकी पुत्रवधू के गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में शर्मा यादव सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर