✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मड़कन गांव में छत के रास्ते घुसे चोर, नकदी और जेवरात लेकर फरार
हुसैनगंज (सिवान): थाना क्षेत्र के मड़कन गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी एवं जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित नागेंद्र पाठक ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 8 मई की रात वह द्वार पर तथा उनका पुत्र कमरे में ताला लगाकर चाबी पलंग के ड्रावर में रखकर बरामदे में सोया था।
इसी दौरान अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और ड्रावर से चाबी निकालकर कमरे में रखे नौ थान सोने-चांदी के जेवर, एक चांदी का सिक्का और 17 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
सुबह उठने पर चोरी का पता चला तो परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।