हुसैनगंज : करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
लोहे के दरवाजे में दौड़ रहा था करंट, खेलते-खेलते पकड़ बैठी किशोरी
सिवान : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के करहनू गांव में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव निवासी सोनी कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि सोनी खेलते-खेलते घर के लोहे के दरवाजे के पास पहुंची, जिसमें करंट दौड़ रहा था। दरवाजे को पकड़ते ही वह करंट की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से झुलस गई।
परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मां-बाप और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूत्रों के अनुसार, स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है।