Explore

Search

November 11, 2025 5:04 am

हुसैनगंज : अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये के बिजली तार की चोरी की

✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मचकना पंचायत के करहनु स्थित बिजली आपूर्ति शाखा के कनीय अभियंता इंद्रजीत सिंह ने थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि नौ अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने मचकना मुख्य मार्ग से प्रतापपुर नहर एवं मचकना मुख्य मार्ग से एसके चीनी मिल तक करीब 4 सीकेएम की एग्रीकल्चर फीडर लाइन का तार काट लिया। इस चोरी की कुल कीमत लगभग चार लाख 89 हजार 511 रुपये बताई गई है।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि इस संदर्भ में 23 जनवरी को अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है और कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर