✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हसनपुरा प्रखंड के रफीपुर गांव स्थित नर्वदा बाबू परिसर में रविवार को बिहार भाजपा एनआरआई सेल के तत्वावधान में श्यामा फाउंडेशन एवं इंडिया पॉजिटिव के सचिव मनीष सिन्हा के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यजीत सिन्हा ने सैकड़ों मरीजों की नेत्र जांच की। जांच के बाद 75 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जबकि 250 मरीजों के बीच मुफ्त चश्मे और दवाएं वितरित की गईं। साथ ही, मरीजों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
इसके अलावा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार ने ईसीजी और विभिन्न रक्त परीक्षणों के माध्यम से हृदय रोगियों की जांच की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें लोक गायक आर्यन बाबू, वीर रस कवि कुंदन सिंह क्रांति एवं गायक देवराज मुन्ना ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मनोजेश्वर सिन्हा, अवनीश सिन्हा, रजनीश सिन्हा, हरिशंकर प्रसाद, बीबी वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग एवं आयोजन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।