✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हसनपुरा प्रखंड के रफीपुर गांव में नर्वदा बाबू के मकान परिसर में रविवार को इंडिया पॉजिटिव के सचिव मनीष सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
सचिव मनीष सिन्हा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से इंडिया पॉजिटिव के सौजन्य से गरीब और असहाय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यजीत सिन्हा और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी।