Explore

Search

November 7, 2025 9:31 am

हसनपुरा : भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 73 हजार की लूट, तीन अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

कोड़र में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, फायरिंग कर कर्मी को डराया

सिवान (बिहार) : हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़र गांव में गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी के फील्ड कर्मी रितेश कुमार से 73,525 रुपये की लूट कर ली। इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित रितेश कुमार, जो सारण जिले के दिघवारा का निवासी है, ने बताया कि वह बगौरा से समूह की वसूली कर कोड़र लौट रहा था। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और रास्ता रोक कर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया।

बदमाशों ने हथियार के बल पर डिक्की में रखे रुपये लूट लिए। रितेश ने बताया कि तीनों की उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच थी और सभी ने गमछे से अपना चेहरा ढक रखा था।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर