✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
हसनपुरा : एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के पास सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर रविवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोसोपाली सलोनोपुर निवासी शमशाद अली के पुत्र दिलशाद अली और इस्लामगंज निवासी इस्लाम अली के पुत्र रेहानुल मुस्तफा के रूप में हुई है। इनमें रेहानुल मुस्तफा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर हसनपुरा बाजार जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि बाइक रेहानुल चला रहा था, जबकि दिलशाद पीछे बैठा था।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।