Explore

Search

November 7, 2025 8:50 am

सोनारटोली,सीवान : 50 हजार के विवाद में दोस्त ने मारी दोस्त को गोली

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सोनार टोली निवासी शुभम सोनी को गर्दन में लगी गोली, आरोपी पीयूष फरार

सिवान : नगर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी मोहल्ले में रविवार की देर रात पैसों के विवाद में एक दोस्त ने अपने ही मित्र को गोली मार दी। घटना में घायल युवक की पहचान सोनार टोली निवासी शुभम सोनी उर्फ बटला के रूप में हुई है। शुभम को गोली गर्दन में लगी है। परिजनों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया। फिलहाल परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

बताया गया कि शुभम ने एक साल पहले अपने दोस्त और पड़ोसी पीयूष सोनी को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। जब वह लगातार पैसे की मांग कर रहा था, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। रविवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी और फिर मारपीट हुई। इसी दौरान पीयूष ने अवैध पिस्टल निकालकर शुभम को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

गोली की आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी रात करीब 9:30 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर