✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान: शहर के स्टेशन रोड स्थित शेखर सिनेमा के सामने संतोषी माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस महायज्ञ के दौरान महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती, अर्द्धनारीश्वर, हनुमानजी एवं भैरव बाबा की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा।
महायज्ञ का शुभारंभ एक फरवरी को सुबह 8 बजे कलश यात्रा के साथ होगा। इसके बाद दो फरवरी को वेदी पूजन, आवाहन, अग्नि स्थापना एवं अधिवास की विधि संपन्न की जाएगी। तीन फरवरी को मंदिर पूजन, मूर्ति स्थापना एवं पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ संपन्न होगा।
इस पावन अवसर पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और धर्म लाभ लेने की अपील की है।