Explore

Search

November 7, 2025 8:23 am

सीवान: राष्ट्रव्यापी सौ दिवसीय सघन अभियान में जिलेवासियों की भूमिका महत्वपूर्ण

✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: टीबी की घटनाओं और मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए 7 दिसंबर 2024 से 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 347 जिलों में टीबी को समाप्त करने के लिए राष्ट्रव्यापी सौ दिवसीय सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिलेवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

सिविल सर्जन डा. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि सक्रिय रूप से टीबी रोगियों की खोज, शीघ्र निदान और उपचार के साथ-साथ रोकथाम और पोषण संबंधी देखभाल से जुड़ी गतिविधियों की सफलता के लिए समुदाय का समर्थन और सहयोग आवश्यक है। उन्होंने सभी से जागरुकता बढ़ाने, टीबी होने की संभावना वाले व्यक्तियों की पहचान करने, और उन्हें स्क्रीनिंग, एक्स-रे तथा बलगम जांच के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

संचारी रोग पदाधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के सभी क्षेत्रों में यक्ष्मा विभाग द्वारा नियमित रूप से एक्स-रे टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन द्वारा जांचें कराई जा रही हैं, ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर