✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर सीसीटीसी जितेंद्र कुमार शर्मा के आवास से 22 जनवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने नकद, आभूषण सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली।
इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित जितेंद्र कुमार शर्मा आवेदन लेकर जीआरपी थाना सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के पास दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। प्राथमिकी दर्ज न होने के कारण चोरों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है।
पीड़ित का आरोप है कि जीआरपी थाना क्षेत्र में आने के बावजूद रेलवे कॉलोनी में हुई इस घटना को लेकर थाना द्वारा आवेदन नहीं लिया जा रहा है। अब तक जीआरपी ने इस मामले में जांच भी शुरू नहीं की है। जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि आवेदन स्वीकार नहीं किए जाने के कारण वह न्याय के लिए भटकने को मजबूर हैं।