Explore

Search

November 7, 2025 8:23 am

सीवान: मकान मालिक ने दोस्त संग मिलकर की कार चोरी, दोनों गिरफ्तार

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सीवान: महादेवा थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित पकड़ी मोड़ से 30 दिसंबर को चोरी हुई कार को पुलिस ने मैरवा थाना क्षेत्र के करजनिया गांव से बरामद कर लिया। इस मामले में मकान मालिक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ निवासी राम नरेश सिंह के पुत्र अवधकिशोर सिंह और जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव निवासी अवधेश यादव के पुत्र प्रिंस यादव शामिल हैं।

महादेवा थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय ने बताया कि अवधकिशोर सिंह के मकान में बैंक मैनेजर संतोष कुमार किराए पर रहते थे। 30 दिसंबर को उनकी स्विफ्ट डिजायर कार मकान के बाहर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में महादेवा थाना कांड संख्या 847/24 दर्ज की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर और गुप्त सूचना का सहारा लिया। गहन जांच के बाद, चोरी की गई कार को मैरवा थाना क्षेत्र के करजनिया गांव से बरामद किया गया। मकान मालिक अवधकिशोर सिंह ने अपने दोस्त प्रिंस यादव के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर