Explore

Search

November 11, 2025 4:50 am

सीवान: पशुओं पर क्रूरता रोकने के निर्देश, टाउन हॉल में होगा विशेष शिविर

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सीवान: जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशुओं के अवैध व्यापार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही, पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने और जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को विस्तृत प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान डीएम ने मार्च माह में शहर के टाउन हॉल में डॉग हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्देश भी दिया। इस कैंप के माध्यम से श्वानों के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण और आवश्यक चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे पशुओं के प्रति संवेदनशील रहें और उनकी देखभाल में सहयोग करें। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर