✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
घायलों की पहचान जीरादेई निवासी अनुप सिंह और राहुल सिंह के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शहर के बाजार में शादी का सामान खरीदने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। बता दें कि राहुल की 26 जनवरी को शादी होने वाली थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस घटना ने उनकी खुशियों को प्रभावित कर दिया।