Explore

Search

November 7, 2025 8:13 am

सीवान: एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट परीक्षा संपन्न, 400 कैडेट हुए शामिल

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सीवान: शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में सात बिहार बटालियन एनसीसी, छपरा के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रकाश कुमार सिंह के निर्देशन में एनसीसी ‘ए’ प्रमाण पत्र परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।

इस संबंध में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जबकि गुरुवार को शारीरिक परीक्षा संपन्न हुई। इस परीक्षा में डीएवी गोपालगंज, वीएम गोपालगंज, मीरगंज, हथुआ, डीएवी हाई स्कूल, इस्लामिया हाई स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, हरेराम उच्च विद्यालय मैरवा, एलएमटी गुठनी सहित विभिन्न विद्यालयों के करीब 400 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

परीक्षा के दौरान वीक्षक के रूप में संजय दुबे, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राघवजी राय, पवन राय, प्रभात रमेश तथा सातवीं बिहार बटालियन के सूबेदार जीपी राय, हवलदार अजीत कुमार, कमल कुमार, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर