✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान: सदर अस्पताल के आपातकक्ष में बुधवार रात लगभग 7:45 बजे एक वृद्ध मरीज की मौत के बाद स्वजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि मरीज की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आयुष चिकित्सक विपुल कुमार के साथ दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की भी की गई।
जानकारी के अनुसार, जीरादेई प्रखंड के बैकुंठपुर निवासी 70 वर्षीय शैलेंद्र दुबे को बुधवार शाम उनके स्वजन गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल के आपातकक्ष लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की हालत बेहद नाजुक थी, ऑक्सीजन का स्तर भी काफी कम था। इलाज शुरू किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर मरीज को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों का कहना है कि रेफर किए जाने के बाद भी स्वजन करीब एक घंटे तक मरीज को बाहर ले जाने में टालमटोल करते रहे। मरीज की हालत गैसपीन में जा रही थी, जिसकी जानकारी स्वजनों को दी गई। अंततः मरीज को एंबुलेंस पर लोड करने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मरीज की मौत के बाद गुस्साए स्वजन आपातकक्ष में हंगामा करने लगे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने हस्तक्षेप किया।