✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन प्रखंड के नंदा मुड़ा गांव में रविवार को पूर्व विधायक जगमातो देवी की 89वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनकी स्मृति में बने मातृ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने जगमातो देवी के जीवन, संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन्हें सादा जीवन और ऊंचे विचारों वाली साहसिक महिला बताते हुए समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के दौरान स्मृति वातायन एवं सम्मान समारोह में कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कविता सिंह, जदयू नेता डॉ. अजय सिंह, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, राहुल तिवारी, संजय पांडेय, प्रमुख धर्मेंद्र साह, बंटी गुप्ता, जगलाल ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।