Explore

Search

November 11, 2025 4:25 am

सिसवन : श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा रविवार को

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिसवन (सिवान), प्रखंड के कचनार गांव स्थित उर्ध्वबाहू बाबा के मठ में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महाराणा संघ के तत्वावधान में आयोजित इस महायज्ञ की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मठ परिसर में बैठक हुई, जिसमें समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण:

  • 2 फरवरी: सुबह उर्ध्वबाहू बाबा के मठ परिसर से कलश यात्रा निकाली जाएगी।
  • 2 फरवरी, पूर्वाह्न 11 बजे: 24 घंटे का अखंड अष्टयाम प्रारंभ होगा।
  • 3 फरवरी (सोमवार): सरस्वती पूजा के उपरांत यज्ञ का शुभारंभ।
  • प्रतिदिन संध्या 6 बजे: काशी से पधारे कथावाचक मधुकर महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन।
  • 8 फरवरी: महायज्ञ का समापन।
  • 9 फरवरी: महाप्रसाद एवं भंडारा।
  • 10 फरवरी: यज्ञ का विधिवत विसर्जन।

इस अवसर पर महाराणा संघ के सोनू सिंह, छोटू सिंह, नन्हें सिंह सहित अन्य आयोजनकर्ताओं ने बताया कि महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक में विजेंदर सिंह, रवींद्र सिंह, राजन श्रीवास्तव, पप्पू सिंह समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर