✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिसवन : प्रखंड के कचनार गांव स्थित उर्ध्व बाहूं बाबा के मठ परिसर में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महाराणा संघ द्वारा आयोजित इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए भागर मठ स्थित सरयू नदी घाट पर पहुंची, जहां गंगा पूजन के साथ जलभरी की गई। इसके बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां काशी के प्रसिद्ध कथावाचक मधुकर महाराज और यज्ञाचार्य पंडित सुधाकर तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ भागवत पूजन संपन्न कराया।
इस दौरान मुख्य यजमान विजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी के साथ राधेश्याम सिंह, अवध किशोर सिंह एवं अन्य श्रद्धालुओं ने पूजन किया। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं के भक्ति गीतों और युवाओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए आयोजन समिति के सदस्य पूरी तरह तत्पर रहे। इस आयोजन में सरपंच चंद्रभूषण उपाध्याय, नकुल सिंह, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, नन्हें सिंह, सोनू सिंह, छोटू सिंह, रत्नेश सिंह और राजन श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
आयोजन समिति के अनुसार, महायज्ञ की पूर्णाहुति 9 फरवरी को होगी, और प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।