Explore

Search

November 7, 2025 8:21 am

सिसवन : शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

चैनपुर थाना क्षेत्र में देर शाम हुई छापेमारी, मेडिकल जांच के बाद न्यायालय भेजे गए आरोपित

सिसवन (सिवान): चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत की गई, जिसमें पकड़े गए सभी आरोपितों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में चैनपुर गांव निवासी बहारन खान, नगई गांव के भोलू यादव व मुन्ना यादव तथा रामगढ़ निवासी राधेश्याम महतो शामिल हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की और मौके से सभी को हिरासत में ले लिया।

चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपितों की प्राथमिक जांच के बाद मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया।

थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई से स्पष्ट है कि प्रशासन शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर सख्त है और लगातार निगरानी रखे हुए है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे शराब के सेवन या बिक्री की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि समाज में कानून का पालन सुनिश्चित हो सके।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर