✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिसवन व दारौंदा में जीविका के सौजन्य से महिला संवाद आयोजन, प्रधानमंत्री आवास–नल जल योजनाओं का विस्तार से परिचय
सिवान : जिले के सिसवन, दारौंदा समेत विभिन्न प्रखंडों में गुरुवार को जीविका के सहयोग से महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में महिलाओं को सतत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
सिसवन प्रखंड के सरौत पंचायत केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में सिसवन बीडीओ राजेश कुमार, जीविका ब्लॉक कोआर्डिनेटर उमेश कुमार तिवारी तथा सतिश कुमार सिंह ने वीडियो एवं प्रस्तुति के माध्यम से योजनाओं की विशेषताएँ समझाईं। उन्हीं अवसर पर आत्मनिर्भर बनी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और अन्य महिलाओं को भी जुड़ने का आह्वान किया।
दारौंदा प्रखंड के मदरसा पंचायत (बिशुनपुरा) एवं जलालपुर पंचायत में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भी जीविका क्षेत्रीय समन्वयक किशोर कुमार ने सरकार की सभी योजनाएँ वीडियो फिल्म के माध्यम से दिखाकर उनके लाभों पर प्रकाश डाला। बीपीएम अमित प्रीतम ने कहा कि कार्यक्रम का लक्ष्य महिला सशक्तिकरण को गति देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं—इरशाद, राकेश कुमार, रीता कुमारी, रinku कुमारी, पूनम कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सुमन देवी, मंजू देवी, ललिता देवी, रेखा देवी—ने सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर उत्साह व्यक्त किया और प्रशासन तथा जीविका टीम को धन्यवाद दिया।