Explore

Search

November 11, 2025 4:06 am

सिसवन: बीडीओ ने कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक की

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिसवन प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस दौरान बीडीओ ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा योजना में अधिक से अधिक मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार सुनिश्चित करने और आवास योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए सर्वे को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, पेंशन योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभुकों को योजना से जोड़ने का आदेश दिया।

बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल और सभी आवास सहायक उपस्थित थे। बीडीओ ने अधिकारियों से विकास कार्यों की समयबद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील की।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर