Explore

Search

November 11, 2025 4:57 am

सिसवन : तिलौता चांदपुर नहर में अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

शरीर पर मिले चोट के निशान, दो दिन पूर्व हत्या की आशंका; पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

सिसवन (सिवान) : थाना क्षेत्र के तिलौता चांदपुर गांव स्थित नहर में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को नहर में देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महिला की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। शव पर कई जगहों पर चोट और कटे के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शव फूल चुका है और देखने से प्रतीत होता है कि दो दिन पूर्व हत्या कर नहर में फेंका गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। फिलहाल पुलिस हर पहलु से जांच में जुटी है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर