Explore

Search

November 7, 2025 8:34 am

सिसवन के शिक्षक के हैदराबाद में सम्मानित होने पर खुशी

✍🏽परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: सिसवन के उच्च विद्यालय पड़री के शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह को हैदराबाद में आयोजित एनईपी 2020 के अनुस्थापन पाठ्यक्रम के समापन समारोह में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह पाठ्यक्रम 496वें अनुस्थापन के तहत शुक्रवार को सीसीआरटी के क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद में आयोजित हुआ।

शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सामान्य शिक्षा के साथ-साथ कला शिक्षण का समावेश करना और क्षेत्रीय फोकल कला को पाठ्य चर्चा में शामिल करना बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण माना गया। उन्हें यह सम्मान इस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया।

आइसीसीरटी के सहायक निदेशक वाई चंद्रशेखर और फील्ड ऑफिसर सौंदर्या ने उन्हें सम्मानित किया। शिक्षक देवेंद्र कुमार सिंह के सम्मानित होने पर क्षेत्र के शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर