✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सिसवन के रामपुर में बीएसएफ जवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या, गांव में शोक का माहौल
सिसवन (सिवान): थाना क्षेत्र के घुरघाट पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में सात मई की रात हुई गोलीबारी की घटना में अधेड़ जनार्दन यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
मृतक के पुत्र विवेक कुमार यादव द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन के आधार पर सुबही निवासी बंटी तिवारी, सूरज यादव, भद्दौर निवासी प्रिंस भारती, रामगढ़ निवासी अभिषेक पांडेय सहित सात नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है।
गौरतलब है कि घटना की रात बाइक सवार छह नकाबपोश बदमाशों ने बीएसएफ से रिटायर्ड जवान गोपाल यादव के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। फायरिंग में उनके बड़े पुत्र जनार्दन यादव (48) को सीने और पैर में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस जघन्य हत्याकांड की गंभीरता से जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।