✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: शहर में 28 जनवरी को छह घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने आवश्यक कार्य निर्धारित समय से पहले निपटा लें और वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिव शंकर सिंह ने जानकारी दी कि आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस अवधि में 33/11 केवी नया पावर सब स्टेशन के टाउन-वन फीडर और 33/11 केवी पुराने पावर सब स्टेशन के हॉस्पिटल और रेलवे फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस कटौती के दौरान अपनी सुविधानुसार वैकल्पिक प्रबंध कर लें।