✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: गृह रक्षकों ने अपनी समस्याओं के समाधान और 21 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के पहले दिन जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों गृह रक्षकों ने बैनर और पोस्टर के साथ पुरानी जेल स्थित जिला समादेष्टा कार्यालय से जेपी चौक, पटेल मोड़ होते हुए समाहरणालय गेट तक मार्च किया।
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव और सचिव रमेश कुमार सिंह ने बताया कि 28 जनवरी को जिला कार्यालय से रैली निकालकर थाली पीटते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद, 29 जनवरी को गृह रक्षकों द्वारा मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 30 जनवरी को संघ प्रतिनिधियों द्वारा सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद को मांग पत्र सौंपा जाएगा। यदि इसके बावजूद भी उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।