✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान शहर के बबुनिया मोड़ स्थित तुलसी वाटिका मैरेज हॉल में डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम (डीबीडीटी) द्वारा 2 फरवरी 2025 को एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
डीबीडीटी के संस्थापक सचिव साहिल मकसूद ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन कैंप मुख्य रूप से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिन्हें प्रत्येक 15-20 दिनों में रक्त की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इस कैंप में करीब 500 लोगों के रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को सर्टिफिकेट, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिले। संस्था के सदस्य इस कैंप की तैयारियों में पिछले एक महीने से जुटे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सिवान के युवा इस महत्त्वपूर्ण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करेंगे।