✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: शहर के शेखर सिनेमा के सामने स्थित संतोषी माता दुर्गा मंदिर के नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत एक फरवरी से प्रारंभ हुए मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन, सोमवार को हवन पूजन के साथ माता का दिव्य दर्शन हुआ। इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं का आस्था से भरा हुजूम दिनभर मंदिर में उमड़ता रहा।
गौरतलब है कि जिले के प्राचीन मंदिरों में शुमार संतोषी माता दुर्गा मंदिर के नवीनीकरण के बाद यह धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। मंदिर के ऊपरी तल पर महाकाली, महासरस्वती, महालक्ष्मी, अर्धनारीश्वर एवं हनुमान जी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम को विधिवत संपन्न किया गया।
इस शुभ अवसर पर संतोषी माता दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के संरक्षण प्रभुनाथ प्रसाद, डॉ. राजा प्रसाद, अध्यक्ष श्याम सुंदर, कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल, मुकेश कुमार एवं अरुण कुमार, सक्रिय सदस्य मदन प्रसाद, मनोज गुप्ता, विश्वकर्मा सोनी, विक्रमा चौधरी, रामजी प्रसाद, राणा कुमार, सुदामा सुनिल, सूरज कुमार आनंद, रिंकू कुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।