✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। जब 17 महीने के कार्यकाल में थे तो नौजवानों के चेहरे पर खुशी थी, लेकिन अब चिंता बढ़ गई है। हमने नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिया, जबकि नीतीश कुमार लाठी दे रहे हैं। यह बातें नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पूर्व गुरुवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि अब बदलाव जरूरी है। जैसे एक ही खेत में बार-बार एक ही फसल उगाने से उसकी उर्वरता घट जाती है, वैसे ही लगातार 20 वर्षों से सत्ता में रहने के कारण नीतीश कुमार में काम करने की क्षमता खत्म हो गई है। तेजस्वी यादव ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे को दुखद बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की।

सीएम प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि दुर्गति यात्रा कर रहे हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह प्रगति नहीं, बल्कि दुर्गति यात्रा है। यात्रा के दौरान ना वे ग्रामीणों से मिलते हैं और ना ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हैं। उन्होंने इस यात्रा के खर्च पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि एनडीए सरकार में महंगाई चरम पर है। रसोई गैस की कीमतें बढ़ने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। महिलाएं जो भी थोड़ी-बहुत बचत कर पाती थीं, वह अब नहीं कर पा रहीं।
तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए नई योजना की घोषणा करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही हर महिला को ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत ₹2500 प्रतिमाह देंगे, ताकि वे अपनी बचत कर सकें। उन्होंने वृद्धा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 करने का भी वादा किया। साथ ही, पलायन रोकने और रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।

बूथ स्तर पर संगठन को करेंगे मजबूत
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ का उद्देश्य पार्टी को बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का मूलमंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके इलाकों की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को गरीबी और बेरोजगारी में अव्वल स्थान मिला है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर चुप हैं।
तेजस्वी यादव से मिले ओसामा शहाब
पूर्व डिप्टी सीएम बुधवार की रात सिवान पहुंचे, जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, विधान पार्षद बिनोद जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की। ओसामा शहाब भी तेजस्वी से मिले। तेजस्वी यादव ने बैठक कर आगामी संवाद कार्यक्रम को लेकर चर्चा की।