Explore

Search

November 11, 2025 4:57 am

सिवान : हथियार के बल पर बदमाशों ने लूटी बाइक व 10 हजार रुपये

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: थाना क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य पथ स्थित ढोलकिया पुल के समीप मंगलवार की शाम बदमाशों ने कट्टा के बल पर एक व्यक्ति से बाइक, मोबाइल एवं 10 हजार रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी गणेश पाठक के पुत्र धनंजय पाठक सिवान बांगर सिमेंट कंपनी के एजेंसी में काम करते हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी वे एजेंसी का कार्य निपटाकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सिवान-दारौंदा मुख्य पथ पर ढोलकिया पुल के समीप पहुंचे, तीन बदमाशों ने एक बाइक पर सवार होकर ओवरटेक किया और उनकी बाइक रोक ली। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक, मोबाइल और 10 हजार रुपये नकद लूट लिए और चैनवा की ओर फरार हो गए।

घटना की जानकारी होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। पीड़ित धनंजय ने तुरंत इस घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर