Explore

Search

November 11, 2025 5:05 am

सिवान : स्वर्ण व्यवसायियों से सीसी कैमरा और हूटर लगाने की अपील, सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ ने की बैठक

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सुरक्षा के लिए दुकानों में आधुनिक उपकरण लगाने पर जोर, बाजार को बनाया जाएगा निगरानी जोन

सिवान : शहर के आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में गुरुवार देर शाम स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने की। इसमें व्यवसायियों से अपनी दुकानों के भीतर व बाहर सीसी कैमरा और हूटर लगाने की अपील की गई, साथ ही मुख्य सड़क पर एचडी कैमरे लगाने का भी सुझाव दिया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर जिले भर में आभूषण व अन्य बड़े व्यवसायियों के साथ सुरक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके और बाजार क्षेत्र को पूर्ण निगरानी में लाया जा सके।

व्यवसायियों को निर्देश दिया गया कि दुकान में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का विवरण संक्षेप में दर्ज किया जाए, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि की स्थिति में जानकारी मिल सके।

बैठक में नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार, सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी, सर्राफा मंडल सदस्य समेत दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर