✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध अंगीभूत कॉलेजों में चार वर्षीय च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा मंगलवार को शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज और दारोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज में दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया, लेकिन तीसरे दिन नकल करते हुए सात परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया।
डीएवी पीजी कॉलेज केंद्र से नकल के आरोप में पांच और जेडए इस्लामिया कॉलेज केंद्र से दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। डीएवी पीजी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्णकांत प्रसाद ने बताया कि पहली पाली में कुल 1131 परीक्षार्थियों में से 1115 ने परीक्षा दी, जबकि 16 अनुपस्थित रहे। इस दौरान चार परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। दूसरी पाली में 704 परीक्षार्थियों में से 691 उपस्थित रहे, जबकि 13 अनुपस्थित पाए गए और एक परीक्षार्थी को नकल करते निष्कासित किया गया।
जेडए इस्लामिया कॉलेज में पहली पाली में 1166 में से 1137 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 29 अनुपस्थित रहे। नकल करते हुए दो परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। दूसरी पाली में 500 में से 452 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 42 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के बावजूद नकल के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे प्रशासन की निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं।