Explore

Search

November 7, 2025 8:40 am

सिवान : सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 साल तक की बालिकाओं को किया गया टीकाकृत

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान : मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नौ से 14 वर्ष की आयु वर्ग की छात्राओं को टीकाकृत किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) है। इस वायरस के संक्रमण से महिलाओं में कैंसर विकसित हो सकता है, लेकिन एचपीवी वैक्सीन से इस बीमारी से बचाव संभव है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण तीन चरणों में किया जाएगा।
पहले चरण में सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को टीका दिया जा रहा है।
दूसरे चरण में निजी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों की छात्राओं को टीकाकृत किया जाएगा।
तीसरे चरण में उन छात्राओं को टीका दिया जाएगा जो किसी कारणवश स्कूल या कॉलेज नहीं जातीं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।

इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ अहमद अली, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान अहमद, यूएनडीपी के वीसीसीएम मनोज कुमार, प्राचार्य प्रतिभा कुमारी, शिक्षिका सुमन कुमारी, रानी कुमारी, अशोक कुमार शर्मा, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, डीवीएसएम विनय कुमार दुबे, एएनएम मनोरमा पांडेय और रंजू कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर