Explore

Search

November 11, 2025 3:51 am

सिवान : सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, पंडाल के लिए लेना होगा लाइसेंस

✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: जिले के विभिन्न थाना परिसरों में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाने की अपील की गई। इस दौरान पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया और डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई।

सिसवन और चैनपुर थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने की। उन्होंने पूजा आयोजकों को निर्देश दिया कि सभी कमेटियां पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस प्राप्त करें। डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, और शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई। सिसवन थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिना लाइसेंस के पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी, और समय पर मूर्ति विसर्जन करना अनिवार्य होगा।

आंदर थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद और थानाध्यक्ष पप्पन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। यहां सभी को प्रशासनिक नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रमुख लोगों ने अपने सुझाव दिए।

हुसैनगंज थाना परिसर में बीडीओ राहुल कुमार, सीओ दिव्य प्रकाश, और थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीएम सुनील कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन ने डीजे पर पूर्ण पाबंदी लगाई है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एमएच नगर थाना परिसर में अंचलाधिकारी उदयन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूजा को शांति और सौहार्द से आयोजित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि, सरपंच, वार्ड पार्षद, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर