Explore

Search

November 11, 2025 3:43 am

सिवान : सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बरात को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा एवं शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव और विचार रखे।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा का आयोजन तीन फरवरी को होगा। पांच फरवरी को शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित पूजा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा, जबकि छह फरवरी को अन्य पूजा समितियों द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पर्व-त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने में शांति समिति के सदस्यों के योगदान की सराहना की और इस वर्ष भी सहयोग की अपील की।

डीएम ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे का उपयोग करते पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और जर्जर तारों को बदलने का निर्देश दिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को मूर्ति विसर्जन के रूट और घाटों की सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

शब-ए-बरात के लिए तैयारियां
जिलाधिकारी ने बताया कि शब-ए-बरात 13 अथवा 14 फरवरी को चांद के दिखाई देने पर मनाया जाएगा। उन्होंने कब्रिस्तानों तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई करवाने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।

इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद और जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर