✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर गांव में हाईवे किनारे मिला शव, देर शाम तक नहीं हो सकी पहचान
सिवान : महादेवा थाना क्षेत्र के झुनापुर गांव स्थित हाईवे किनारे सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अक्सर हाईवे के आसपास ही घूमता और रहता था। सोमवार की दोपहर जब लोग हाईवे किनारे पहुंचे तो व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि शव किसी लावारिस व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है।