Explore

Search

November 7, 2025 9:22 am

सिवान व्यवहार न्यायालय और अधिवक्ता संघ में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

सिवान के व्यवहार न्यायालय और जिला अधिवक्ता संघ के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, जिला अधिवक्ता संघ के प्रांगण में संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला ने झंडोतोलन का कार्य संपन्न किया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने कहा कि बार और बेंच के मधुर संबंधों से न्याय प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित होती है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का सही औचित्य तभी है जब आमजन को न्याय मिले। आम जनता को न्याय दिलाए बिना आजादी और संविधान के महत्व को समझ पाना असंभव है।

दूसरी ओर, जिला अधिवक्ता संघ में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष शंभू दत्त शुक्ला ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए न्यायपालिका का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने न्यायपालिका के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे कनिष्ठ अधिवक्ताओं की समस्याओं और बातों को गंभीरता से सुनने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह के साथ कई न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता उपस्थित रहे। न्यायिक पदाधिकारियों में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार सिन्हा, उमाशंकर, शशिभूषण कुमार, प्रतिभा, संतोष कुमार, राजेश रंजन द्विवेदी, अमित कुमार पांडे, और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुनील कुमार सिंह शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडे, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुरभि सिंघानिया, और अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं में नवेंदु शेखर दीपक, जनार्दन सिंह, अरुण कुमार सिन्हा, अमरेश कुमार कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, इरफान अहमद, और अन्य गणमान्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने दी।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर