✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की आराधना को लेकर भक्तिमय माहौल बना रहा। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शैक्षणिक संस्थानों, मंदिरों और पूजा पंडालों में भव्य आयोजन किए गए। श्रद्धालुओं ने बुद्धि, ज्ञान और सुखमय जीवन की कामना करते हुए मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।
पूजा के दौरान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया, जिससे पूरा वातावरण गूंज उठा। भक्तों ने मां सरस्वती के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल लगाकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और फिर प्रसाद वितरण किया गया।
इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूजा पंडालों और मां सरस्वती की प्रतिमा की आकर्षक सजावट भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।