Explore

Search

November 7, 2025 9:21 am

सिवान : वाहनों के परमिट समेत सभी दस्तावेजों की जांच कर सकेगी ट्रैफिक पुलिस

✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ

यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए परिवहन विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब ट्रैफिक पुलिस को ऑटो, बस, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों के परमिट और सभी दस्तावेजों की जांच का अधिकार दिया गया है। इस नए प्रावधान के तहत बिना वैध कागजात के वाहन चलाना मुश्किल होगा। जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।

बिना परिवहन अधिकारियों के भी होगी जांच
पहले, ट्रैफिक पुलिस को वाहन जांच का अधिकार मोटरयान निरीक्षक या परिवहन अधिकारियों की उपस्थिति में ही था। गाड़ी मालिक और चालक इस प्रक्रिया का गलत लाभ उठाते थे और फेल परमिट पर वाहन चलाते थे। लेकिन अब नए आदेश के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस बिना परिवहन अधिकारियों की उपस्थिति के भी जांच और शमन की कार्रवाई कर सकेगी।

बिना परमिट चल रहे वाहनों पर कार्रवाई तेज
शहरों में बिना परमिट चल रहे ऑटो और ई-रिक्शा पर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी वाहनों के दस्तावेजों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, बस और ऑटो जो तय स्टॉप के बिना सवारी उतारते या चढ़ाते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

जुर्माने की वसूली और अभियान जारी
जिले में प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें चालकों से हजारों रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है। यातायात थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान हर दिन संचालित किए जाएंगे। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने कागजात साथ लेकर चलें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। नियम तोड़ने पर जुर्माना देना होगा।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

लाइव क्रिकेट स्कोर